पं.हरप्रसादपाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार 2013




वर्ष २०१२ व २०१३ के पं० हरप्रसाद पाठक स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार वितरण समारोह की झलक:-

         प्रख्यात साहित्यकार श्री संतोष कुमार सिंह एवं श्री आशीष शुक्ला व मनुज चतुर्वेदी ‘भारत’ का सम्मान एवं दो पुस्तकों का लोकार्पण
मथुरा(10.11.13) पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति,मथुरा के तत्वावधान में बाल साहित्य पुरस्कार समारोह-2012-13 का आयोजन बालाजीपुरम्,सारंग विहार मथुरा स्थित आर.बी.एस.नेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ।
    प्रथम सत्र का प्रारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष सुप्रसिध्द साहित्यकार एवं शोध निदेशक डाॅ0अनिल गहलौत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रसिध्द साहित्यकार डाॅ0सरोज अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात बाल साहित्यकार डाॅ0 राष्ट्रबन्धु व डाॅ0 सन्त शरण शर्मा द्वारा पं.हरप्रसाद पाठक के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
श्री जितेन्द्र विमल द्वारा सरस्वती वन्दना के बाद संस्था सचिव डाॅ0दिनेश पाठक‘शशि’ ने संस्था का परिचय प्रस्तुत किया।
    कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पं.हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति, मथुरा की ओर से  दैनिक हिन्दुस्तान आगरा के उप प्रबन्धक श्री उमेश पाठक ने बाल साहित्य के पुरोधा कानपुर के 80वर्षीय डाॅ0 राष्ट्रबन्धु का तथा आकाश पाठक ने आगरा के कुशल वक्ता व साहित्यकार श्री रमेश अग्रवाल‘अधीर’ का शाॅल उड़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र व राशि प्रदान कर सम्मान किया।




इसके बाद मथुरा के प्रसिध्द साहित्यकार श्री संतोष कुमार सिंह को उनके बाल कहानी संग्रह ‘‘मन भावन बाल कहानियाँ’’ के लिए तथा कानपुर के बाल साहित्यकार श्री आशीष शुक्ला को उनके बाल कहानी संग्रह-‘‘सपनों वाला तकिया’’के लिए डाॅ0रमाशंकर पाण्डेय व सागरदीप पाठक द्वारा प्रशस्ति-पत्र व राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया साथ ही भारत के सबसे छोटे बाल साहित्यकार श्री मनुज चतुर्वेदी‘भारत’ को उनके काव्य- संग्रह-‘‘अक्कड़-बक्कड़’’ के लिए डाॅ0रमनदास पंड्या-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार, शिक्षाविद डाॅ0 अशोक बंसल एवं आगरा से पधारी श्रीमती मीनाक्षी पाठक ने व बाल कलाकार रुद्राक्ष पाठक ने प्रशस्ति-पत्र व राशि के साथ प्रदान किया।
    श्री संतोष कुमार सिंह का परिचय प्रख्यात कवि एवं शिक्षाविद डाॅ0रमाशंकर पाण्डेय द्वारा तथा पुस्तक -‘‘मनभावन बाल कहानियाँ’’का परिचय प्रसिध्द साहित्यकार श्री मदन मोहन शर्मा अरविन्द द्वारा प्रस्तुत किया गया। मनुज चतुर्वेदी‘भारत’ का परिचय आकाशवाणी की वार्ताकार श्रीमती अनुपमा पाठक ने तथा उनकी पुस्तक-‘‘अक्कड़-बक्कड़’’ का परिचय आकाशवाणी के उद्धोषक श्री जितेन्द्र विमल ने प्रस्तुत किया वहीं श्री आशीष शुक्ला का परिचय प्रसिध्द नवगीतकार श्रीमुनीश मदिर ने व उनके बाल कहानी संग्रह-‘‘सपनों वाला तकिया ’’ का परिचय, आचार्य श्री नीरज शास्त्री ने प्रस्तुत किया।      
    कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डाॅ0 प्रेमदत्तमिश्र मैथिल की पुस्तक-‘‘ब्रजराज श्री बलदेव शतक’’ एवं डाॅ0दिनेश पाठक‘शशि’ के शोध ग्रन्थ-‘‘हिन्दी भाषा एवं साहित्य के परिप्रेक्ष्य में भारतीय रेल एवं रेलकर्मी हिन्दी साहित्यकार’’ का लोकार्पण मंचासीन साहित्यकारों द्वारा किया गया। इस पुस्तक की विस्तृत समीक्षा श्री संतोष कुमार सिंह ने प्रस्तुत की।
    युवा लेखक श्री आशीष शुक्ला ने कहा कि मैंने अपना साहित्यिक सफर कविताओं से प्रारम्भ किया था जो अब आदरणीय डाॅ0राष्ट्रबन्धु के आशीर्वाद से कहानी साहित्य की ओर मुड़ गया है।
    आगरा से पधारे श्री रमेश अग्रवाल‘अधीर’ ने कहा कि पं.हर प्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति का आभार व्यक्त करता हूँ जो ऐसा महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
बाल साहित्य के पुरोधा डाॅ0 राष्ट्रबन्धु ने मथुरा की भूमि व यहाँ की साहित्य सेवा की प्रशंसा करते हुए इसे आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में डाॅ0रमाशंकरपाण्डेय, डाॅ0वृन्दाबनदासपंड्या, डाॅ0सरोजअग्रवाल, डाॅ0रामनिवासशर्मा अधीर, डाॅ0संतशरण शर्मा, डाॅ0प्रेमदत्तमिश्र मैथिल, भारत भूषण तिवारी व मनीष शुक्ला (कानपुर),कवि अनुपम गौतम, डाॅ0एस.के.सिह, सुभाष चंद त्रिपाठी, डाॅ0के.उमराव विवेकनिधि, आशुतोष सिंहउमराव, पूजासिंह,चंदासिंह उमराव, जितेन्द्र विमल, मूलचंदशर्मा, मधु सारस्वत, देवेन्द्र सारस्वत , लाखनसिंहहलचल, मोहन मोही, अशोक अज्ञ (वृन्दाबन) नीरजगौतम, कृष्णमुरारीजूरैल, भगतजी एवं प्रेमसिंह, मनोज, मनोज शर्मा, जितेन्द्र सिंह आदि  अनेक साहित्यकार, पत्रकार एवं विद्वानों की उपस्थिति कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करती रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी के डाॅ0दीपक गोस्वामी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0दिनेशपाठक‘शशि’ ने किया। अध्यक्षीय भाषण में डाॅ0अनिल गहलौत ने इस साहित्यिक कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

 

                                                                                                                      

3 comments: